श्याओमी के वियरेबल ब्रांड हुआमी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की। इसमें 14999 रुपए कीमत का अमेजफिट जीटीआर 47 एमएम टाइटेनियम वर्जन और 12999 रुपए कीमत का 42.6 एमएम ग्लीटर एडिशन शामिल है। दोनों मॉडल को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
कॉल या टेक्स्ट मैसेज आने पर यूजर को करेगी अलर्ट
अमेजफिट जीटीआर 47 एमएम वर्जन में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, इसमें 24 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं 42 एमएम वर्जन में 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, इसमें 12 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
दोनों ही स्मार्टवॉच में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है, जो एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग से लैस है। इसके अलावा यह हार्ट रेट मॉनिटर पर भी पैनी नजर रखता है। इसमें सेडेंटरी रिमाइंडर, स्लीप एनालिसिस, एक्सरसाइज ट्रैकिंग जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।
दोनों ही स्मार्टवॉच में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है, जो एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग से लैस है। इसके अलावा यह हार्ट रेट मॉनिटर पर भी पैनी नजर रखता है। इसमें सेडेंटरी रिमाइंडर, स्लीप एनालिसिस, एक्सरसाइज ट्रैकिंग जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।