गैलेक्सी स्मार्ट वॉच एक्टिव-2 का 4जी वैरिएंट भी लॉन्च किया, कीमत 35,990 रुपए

सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 के 4जी वैरिएंट को सोमवार को लॉन्च किया। इसे 4एमएम स्टील डॉयल के साथ सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन फिनिश में पेश किया गया है। इसकी कीमत 35,990 रुपए है।



वॉच में ऑटो ट्रैकिंग एक्टिविटी के साथ ही वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, रोविंग, इलिप्टिकल ट्रेनर, डायनमिक वर्कआउट और स्विमिंग एक्टिविटी मिलती है। लेटेस्ट वॉच में आपको रनिंग कोच एक्टिविटी मिलेगी, जो दौड़ने के दौरान आपको गाइड करेगी।


गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4जी ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ आती है, जो कंज्यूमर को वॉच से कॉलिंग की सुविधा देती है। साथ ही यूजर वॉच से ही सोशल मीडिया के पोस्ट शेयर कर सकते है और वीडियो देखने सकते हैं।