2199 रु. की उबोन SW-11 स्मार्टवॉच, हार्ट रेट और बीपी पर रखेगी नजर, यह वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है

भारतीय कंपनी उबोन में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच 'उबोन SW-11' को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2,199 रुपए है। इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन जीपीएस मिलेगा। इसकी खासियत यह है कि यह हार्ट रेट के अलावा यूजर के ब्लड प्रेशर लेवल को भी मॉनिटर करेगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 7 दिन तक चलेगी। इसमें हमेशा ऑन रहने वाला कलर और एंटी फिंगरप्रिंट डिस्प्ले हैं। वॉच में कैलोरी काउंटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंटर, रिमाइंडर और ट्रैनिंग मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। भारत में इसका मुकाबला नॉइस, लेनेवो, श्याओमी की स्मार्टवॉच से देखने को मिलेगा।



उबोन SW-11 स्मार्टवॉच




वॉच को वियरफिट ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है...


 

 



 



  • स्मार्टवॉच में 240*240 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 1.3 इंच का आईपीएस कलर डिस्प्ले मिलेगा।

  • इसमें 150 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में यह 7 दिन तक चलेगी। बैटरी 3 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है।

  • यह ग्रीन कलर वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके बॉक्स में दो स्ट्रैप्स, चार्जिंग केबल मिलेगा।

  • इसमें फुल स्मार्टफोन नोटिफिकेशन मिलते हैं, जिसमें कॉल, टेक्स्ट, ईमेल, वॉट्सऐप, फेसबुक, स्काइप के नोटिफिकेशन शामिल है।

  • इसे एंड्ऱॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। वियरफिट ऐप से इसे फोन से कंट्रोल कर सकेंगे।

  • इसे IP65 रेटिंग दी गई है। यानी वॉट वॉटर रेजिस्टेंट होने के साथ ही डस्ट रेजिस्टेंट भी है।

  • यह स्वीमिंग, रनिंग, साइकिलिंग जैसी एक्टिविटी ट्रैक करती हैं साथ ही बीपी, हार्ट रेट, कैलोरी काउंट और पेस ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलेगी।

  • इसमें मौसम की जानकारी, अलार्म, टाइमर, रिमाइंडर के लिए प्री-लोडेड ऐप्स दिए गए हैं।

  • यह न सिर्फ यूजर के स्लीप ट्रैक करती है बल्कि सोते समय कितने देर गहरी नींद ली और कितनी बार जागे इसकी जानकारी भी देती है।