हुआमी ने भारत में लॉन्च की दो स्मार्टवॉच; धड़कनों पर रखेगी पैनी नजर, मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी
श्याओमी के वियरेबल ब्रांड हुआमी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की। इसमें 14999 रुपए कीमत का अमेजफिट जीटीआर 47 एमएम टाइटेनियम वर्जन और 12999 रुपए कीमत का 42.6 एमएम ग्लीटर एडिशन शामिल है। दोनों मॉडल को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कॉल या टेक्स्ट मैसेज आने पर यूजर को करेगी अल…
• PUSHKAR RAI GARG